भारतीय बाजार में चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने कुछ महीने पहले अपना एक नया स्मार्टफोन लांच किया था. बता दें कि इस फ़ोन का नाम oppo find x है और यह फ़ोन काफी महंगे स्मार्टफोन में से एक हैं. इसकी कीमत करीब 60 हजार रु है. बता दें कि अगर इस स्मार्टफोन को दुनिया का सबसे खूबसूरत और सबसे बेहतर स्मार्टफोन कहे तो यह गलत नहीं होगा.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीमत में यह स्मार्टफोन तो काफी आगे है है लेकिन इसका धांसू लुक और इसके धांसू फीचर्स पूरा पैसा वसूल कर देते हैं. तो आइए जानते है इसके तगड़े फीचर्स से लेकर इसकी तगड़े कीमत के बारे में...
- यह स्मार्टफोन 6.4 इंच का एचडी प्लस डिस्पले के साथ आता है.
- इस फ़ोन में 8GB रैम और 256gb स्टोरेज है.
- इसके कैमरे पर नजर डालें तो 16mp+20mp का रियर कैमरा और 25mp का सेल्फी कैमरा इसमें आता है.
- पॉवर के लिए फ़ोन में 3730mAh पावर की बैटरी है.
- वही इस फ़ोन में स्नैपड्रेगन 845 ऑक्टाकोर 2.649 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर मिलता है.
- यहऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड oreo 8.1.0 है.
- oppo find x स्मार्टफोन का वजन मात्र 186 ग्राम है.
- इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने ₹58990 रखी है.
दमदार ऑफर के साथ Realme 2 Pro महज 8500 रु में उपलब्ध
बेहद सस्ते में यहां उपलब्ध है Huawei के बेहतरीन स्मार्टफोन्स...
स्मार्टफोन खरीदने के बाद ना ठीक से हंस सका न रो सका यह शख्स, एकाएक आए 600 गिफ्ट्स
एक बार फिर घटे Oppo A3s के दाम, अब महज इस कीमत में कर रहा आकर्षित
8 हजार रु में दुनिया का सबसे शानदार फ़ोन चाहिए तो coolpad m3 अभी घर ले आइए