चीन में Oppo K3 को लॉन्च किया गया है. यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. Oppo का दावा है कि इस फोन को आई प्रोटेक्शन के लिए जर्मनी के TUV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड किया गया है. इसके अलावा यह फोन VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, गेम बूस्ट 2.0 जैसे फीचर्स से लैस है. इस फोन के अलावा कंपनी ने पावर बैंक और कार चार्जर भी VOOC फ्लैश चार्ज और सुपर VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक पर आधारित लॉन्च किया है.
आज से Xiaomi के इस फ़ोन की फ्लैश सेल शुरू
कंपनी ने 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट इस फोन को 1599 चीनी युआन यानी करीब 16,100 रुपये है. इसके दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 19,100 रुपये है. वहीं, तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 2299 चीनी युआन यानी करीब 23,200 रुपये है. इसकी सेल 1 जून से शुरू होगी. Oppo शॉप पर यह प्री-सेल के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है.
Google Lens में नए यूजर इंटरफेस के अलावा ये होंगे फीचर
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चार्जर पावर बैंक की बात करते हैं. 10000 एमएएच के 20W VOOC पावर बैंक की कीमत 279 चीनी युआन यानी करीब 2,800 रुपये है. वहीं, इसका सुपर VOOC विकल्प 379 चीनी युआन यानी करीब 3,800 रुपये है. सुपर VOOC कार चार्जर की कीमत 199 चीनी युआन यानी करीब 2,000 रुपये है. इसके अलावा चीनी युआन यानी करीब 1,500 रुपये वेनिला Oppo 10000 एमएएच का पावर बैंक 149 है.
Paytm बिल पेमेंट पर दे रहा 100 प्रतिशत कैशबैक, ये है ऑफर