चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने फुल विजन डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन ओपो A3 को लॉन्च कर दिया है. इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में 19:9 स्क्रीन, बेजेल लेस डिस्प्ले और आईफोन x जैसा नॉच दिया गया है. ओपो के इस नए स्मार्टफोन का कैमरा AI-बेस्ड ब्यूटिफिकेशन और फेस-अनलॉक जैसे दमदार फीचर भी मौजूद है.
इन 5 स्मार्टफोन के नाम रहा साल 2018, जानिए किसने मारी बाजी ?
बात करें इस फ़ोन के कीमत की तो इसके कीमत अभी चीनी बाजार में लगभग 22,000 रुपये होगी. लेकिन कंपनी इस वक्त इस पर इंट्रोडक्ट्री ऑफर दे रही है और ऐसे में इसे 1,999 युआन (लगभग 20,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है. ये बाजार में ब्लैक, पिंक, रेड और सिल्वर कलर में उपलब्ध है.
'बप्पा' के विसर्जन पर दिल खोलकर इन स्मार्टफोन पर 82000 रु की छूट दे रहा है APPLE
ओपो A3 के कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपरचर और डुअल LED फ्लैश के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. A3 में एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड कंपनी का अपना यूआई ColorOS 5.0 दिया है. इसमें 6.2 इंच की स्क्रीन है और उसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है. यह फ़ोन 4 जीबी रैम से लैस है. इसकी बैटरी क्षमता 3400mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, ओटीजी जैसे ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें...
3000 रु से भी कम कीमत में खरीदे जा सकते है ये 3 4G स्मार्टफोन
नए रूप में पेश हुआ Xiaomi Redmi Y2
JIO फ़ोन को भूल जाएंगे आप, 1500 रु जबरदस्त स्मार्टफोन, पहले आए पहले पाए