चीन की शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इन दिनों 10GB रैम वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. ओप्पो ने इसी साल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X लॉन्च किया है. स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम और स्लाइडर कैमरे फीचर्स के साथ पेश किया गया था. लेकिन अब कंपनी 10 gb रैम वाला स्मार्टफोन लेन जा रही है. प्राप्त खबरों की माने तो ओप्पो के एक नए स्मार्टफोन को 10 जीबी रैम के साथ चीनी वेबसाइट TEENA पर लिस्ट किया गया है.
लिस्ट किए गए हैंडसेट का मॉडल नंबर PAFM00 है. आपको बता दें कि यहस्मार्टफोन Oppo Find X का दूसरा वर्जन हो सकता है. इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ओप्पो फाइंड एक्स से मिलता जुलता बताया जा रहा है. लेकिन इसमें सिर्फ रैम का फर्क है. ओप्पो फाइंड एक्स में 8 जीबी रैम मौजूद है जबकि लिस्ट किए गए स्मार्टफोन में 10 जीबी रैम दी जा रही है. इसके अलावा, एक चीनी टिप्सटर ने भी स्मार्टफोन की एक तस्वीर पोस्ट कर दी है. इस तस्वीर में फाइंड एक्स में 10 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज पता चल रही है.
जानिए Oppo Find X के बारे में...
इस फ़ोन में 6.4 इंच ओलेड एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. ओप्पो फाइंड X में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8 प्रतिशत है. इसकी स्क्रीन लगभग बेजल-लेस है. स्क्रीन के दोनों किनारों पर सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है. ओप्पो फाइंड X में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी दिया गया है. आपको बता दें कि स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे आप 60 हजार रु में अपना बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
Realme 2 प्रो की धमाकेदार एंट्री, लेकिन अब 11 अक्टूबर को होने जा रहा है बड़ा धमाका
इंतजार की घड़ियां ख़त्म, OPPO के सबसे दमदार स्मार्टफोन realme 2 pro ने दी दस्तक