चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo 10x हाइब्रिड जूम के साथ स्मार्टफोन को पेश करने वाली है. इसका सीधा सा मतलब है कि इस तकनीक के आने से यूजर्स को फोटोग्राफी का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले Oppo ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2017) में 5x जूम वाला डुअल कैमरा स्मार्टफोन में इस फीचर को शामिल किया था, लेकिन बाद में यह किसी भी फोन में नहीं मिला. अतः अब 2 साल बाद इसे लाया जा रहा है.
खबर है कि अब चीनी कंपनी Oppo ने जो डिजाइन तैयार की है, वह 10x हाइब्रिड जूम वाली बताई जा रही है और यह फीचर Oppo के नए ट्रिपल कैमरा सेटअप में दिया जाएगा. यूजर्स को फोटोग्राफी का नया एक्सपीरियंस यह देगा.
नए वर्जन में होंगे तीन कैमरे...
चीन की कंपनी ओप्पो के स्मार्टफोन के इस नए वर्जन में तीन कैमरे दिए जाने के संभावना है. जो 1x से 10x जूम तक सीमलेस ट्रांजिशन को एनेबल करने में सक्षम है. बताया जा रहा है कि इसमें मुख्य शूटर और पेरिस्कोप ऑप्टिकल इमेज के स्टैबलाइजेशन के साथ पिक्चर क्वालिटी को और भी बेहतर बनाया जा सकेगा. खबर यह भी मिली है कि यह टेक्नोलॉजी अब बड़े पैमाने पर सामने आने के लिए भी तैयार है. सूत्रों के मुताबिक, ओप्पो अगले महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में इस टेक्नोलॉजी को पेश करेंगी.
कल से और गिर जाएंगे poco F1 के दाम, ड्यूल रियर कैमरा और 4,000mAh बैटरी से है लैस
जरूर लें BSNL के इस प्लान का मजा, रोज मिलेगा 3GB डाटा
कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरा Redmi Note 7, 8 मिनट में बिक गई 1 लाख यूनिट
MobiKwik का डिजिटल इंश्योरेंस मचा रहा धमाल, 20 रु में साल भर के लिए 1 लाख का बीमा