चीन की दमदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो फ़िलहाल अपनी दो नए और दमदार फ़ोन पर काम कर रही है बता दें कि ओप्पो के दोनों नए स्मार्टफोन का नाम Oppo F19 और F19 Pro है नाम से साफ़ पता चलता है कि ये दोनों ही स्मार्टफोन Oppo F9 और F9 Pro के अपग्रेडेड वेरिएंट होंगे. ख़ास बात यह है कि इन दोनों ही फ़ोन को हाल में स्पॉट किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों ही 10x ऑप्टिकल जूम और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च होंगे. बता दें कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 10x ऑप्टिकल जूम किसी भी चीज की इन-डेप्थ तस्वीर को कैप्चर कर सकेगा. 10x ऑप्टिकल काफी खास तकनीक बताई जा रही है.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स छे मुताबिक, इससे पहले Oppo के एक अधिकारी ने ट्वीट के जरिए 10x ऑप्टिकल जूम टेक्नोलॉजी को लेकर जानकारी दी थी. जहां इस बात की जानकारी भी मिली थी कि इन स्मार्टफोन को कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 और CES ट्रेड फेयर में पेश कर सकती है. जानकारी यह भी मिल रही है कि 10x ऑप्टिकल जूम में भी कंपनी 2017 में इस्तेमाल किए गए 5x लॉसलेस जूम तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है. वहीं स्मार्टफोन्स से जुड़ी अधिक जानकारी फ़िलहाल नहीं मिल सकी है.
आकर्षक डिजाइन के साथ भारत आया Reinvent iMi, ये ग्राहक नहीं छोड़ेंगे खरीदने का मौका
बाजार में तहलका मचा रहे है MIcromax में ये दो नए स्मार्टफोन, महंग स्मार्टफोन को मत देने में सक्षम
शाओमी ने यहां पेश किया Mi Notebook Air, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर, कीमत खुलें सभी राज
Coolpad ने पेश किया यह दमदार और असरदार फ़ोन, हर कोई है खरीदने के लिए लालायित