Oppo Reno Ace स्मार्टफोन की जानकारी हुई लीक, ये है लॉन्च डेट

Oppo Reno Ace स्मार्टफोन की जानकारी हुई लीक, ये है लॉन्च डेट
Share:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो अपने Oppo Reno Ace स्मार्टफोन को 10 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है. इस फोन में 4 रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. इस फोन के लॉन्च से पहले इसकी तस्वीर लीक हुई है. इसमें फोन का डिजाइन दिखाया गया है. इसके अलावा एक शॉर्ट वीडियो भी सामने आई है. इसमें दिखाया गया है कि फोन कैसे 65W पर चार्जिंग करता है. वीडियो में इस बात का संकेत दिया गया है कि 65W का चार्जर मात्र 25 मिनट में बैटरी को 75 फीसद तक चार्ज करने में समर्थ है.

Xiaomi Mi Band 5 : इस ख़ास सपोर्ट के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा, जानिए डिटेल्स

अगर बात करें Oppo Reno Ace की लीक तस्वीरों की तो चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर Oppo Reno Ace की तस्वीर लीक की गई है. इसमें फोन का ग्रेडिएंट ब्लैक और ब्लू पैनर दिखाई दे रहा है. बता दें कि कुछ समय पहले इस फोन का आधिकारिक प्रोडक्ट रेंडर भी शेयर किया गया था. यहां से फोन के डिजाइन का पता चला था. साथ ही फोन के बैक पैनल पर ग्रेडिएंट ब्लू और ग्रीन कलर के भी संकेत मिले थे.फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप-नॉच दी गई है. यहां सिंगल सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है. बैटरी के अलावा फोन में यह संकेत मिला है कि चार्जिंग स्पीड 10 सेकेंड चार्जिंग टाइम में फोन को 1 फीसद चार्ज कितनी तेजी से करती है.

TikTok को लग सकता है तगड़ा झटका, गूगल करने वाला है ये काम

कंपनी ने ग्राहकों के लिए फोन मे 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध करा सकता है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 होगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है. फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच बैटरी की बैटरी दी जाने की उम्मीद है. यह 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. इसके साथ ही फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलने के कयास लगाए जा रहे है.

आधार कार्ड: इस आसान तरीके से करें आधार नंबर लॉक, जानिए कैसे होगा अनलॉक

Reliance JioFiber : इस खास ऑफर में मिलेगी तीन महीने तक फ्री सर्विस

Paytm की इस सेल में कई डिवाइस पर मिलेगा जबरदस्त कैशबैक

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -