Samsung का Galaxy Z Flip Series काफी पॉपुलर है. कंपनी ने पिछले साल ही Galaxy Z Flip4 को पेश कर दिया गया है. अब बाकी कंपनियां भी फ्लिप फोन को पेश करने का काम भी कर रहा है. OPPO अब अपना फ्लिप फोन को पेश करने वाला है. OPPO ने एलान किया है कि उसके नए OPPO फाइंड एन2 फ्लिप (Oppo Find N2 Flip) क्लैमशेल जैसे फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन 15 फरवरी को ग्लोबल स्तर पर और इंडिया में पेश किए जाने वाले है.
Oppo Find N2 Flip Live Stream: ग्लोबल ईवेंट भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा और प्रशंसक OPPO यूट्यूब और के माध्यम से लाइव स्ट्रीम देख सकते है. Oppo Reno 8T के आने के बाद OPPO का यह पहला बड़ा लॉन्च होने जा रहा है. Oppo Find N2 Flip का सीधा-सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Flip 4 से होगा, इसका इंडिया में मूल्य 82,999 रुपये है.
Oppo Find N2 Flip चीन में हो चुका है लॉन्च: Oppo Find N2 Flip चीन में लॉन्च हुए फोन के जैसा ही होने वाला है. कंपनी ने चीन में दिसंबर 2022 में Find N2 Flip को Oppo Inno Day में चीन में Find N2 के साथपेश कर दिया गया है. लेकिन ग्लोबली फ्लिप फोन ही आ रहा है, मतलब फोल्ड फोन यानी Find N2 बाद में पेश किया जा सकता है.
Oppo Find N2 Flip Design: पोस्टर में देखा जा सकता है कि Find N2 Flip को पिंक और ब्लैक कलर में लॉन्च कर दिया गया है. Find N2 Flip में वर्टिकल ओरिएंटेशन में एक वाइड कवर स्क्रीन है, जबकि Galaxy Z Flip 4 में हॉरिजॉन्टल फॉर्मेट में कवर स्क्रीन भी है. यहां से यूजर्स नोटिफिकेशन्स और फोटो प्रिव्यू भी कर पाएंगे.
Oppo Find N2 Flip Specs: Oppo Find N2 Flip में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच का अनफोल्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले भी दिया जा रहा है. वहीं बाहर की तरफ 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.62-इंच का डिस्प्ले होने वाला है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ एसओसी द्वारा संचालित होने वाला है. फोन में 16GB तक RAM और 512GB तक का स्टोरेज भी दिया जा रहा है.
31 मार्च से पहले ही कर लें ये काम वरना बाद में पड़ सकता है भारी
एयरटेल के इस प्लान में मिल रहा सब कुछ, कम लोगों को है जानकारी