लखनऊ: देश का मशहूर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। रविवार को कुछ नकाबपोश यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल हुए और छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की, जिसमें 20 छात्र घायल हो गए हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करेगी। इन सबके बीच राजनीतिक पार्टियों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जिन्हें जानना और समझना जरूरी है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का कहना है कि जिस तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के लोगों ने हिंसा की है उससे नाजियों की याद आती है। एक बात तो स्पष्ट है कि मौजूदा केंद्र सरकार छात्र समुदाय को लेकर असिहष्णु है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि यह मोदी शाह का छात्रों के लिए गुजरात मॉडल है।
कांग्रेस की नेता और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने कहा है कि छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ हिंसा बेहद निंदनीय है। सुनियोजित अंदाज में पहले भड़काने का काम हुआ और बाद में हिंसा की गई। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दावा है कि उत्पात करने वाले बाहरी हैं, क्या हकीकत में ऐसा है, हकीकत ये है कि ऐसे छात्र जो NRC और NPR का विरोध कर रहे हैं।
इस महीने के अंत तक शुरू हो सकता है बजट सत्र, सांसदों को तैयार रहने के निर्देश जारी
इंडियन रेलवे का मुसाफिरों को बड़ा तोहफा, अब यात्रा के दौरान चोरी होने पर मिलेगा मुआवज़ा