नहीं थम रहा नोटबंदी का शोर, बैठक का विपक्ष ने किया बायकाट

नहीं थम रहा नोटबंदी का शोर, बैठक का विपक्ष ने किया बायकाट
Share:

नई दिल्ली : सदन के दोनों सदनों में नोटबंदी के विरोध को लेकर विपक्षी दलों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को भी सुबह जैसे ही सदन की कार्रवाई शुरू हुई, विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। इधर सांसद और मुलायम सिंह यादव के बेटे अक्षय यादव ने लोकसभा में शर्मनाक हरकत करते हुये न केवल पेपर फाड़ डाले वहीं स्पीकर की टेबल पर भी वे कागज उछालने से चूके नहीं। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बुलाई गई बैठक में विपक्षी दलों ने हिस्सा नहीं लिया। सिंह नोटबंदी के मामले को लेकर विपक्षी दलों को मनाना चाहते थे। हालांकि राजनाथ की बैठक के इतर विपक्षियों ने अलग बैठक जरूर आयोजित की।

मोदी सरकार की नोटबंदी को लेकर विपक्षी विरोध का मोर्चा खोले हुये है। कभी संसद में हंगामा खड़ा किया जा रहा है तो कभी जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने का भी सिलसिला विपक्षी दलों द्वारा जारी है। संसद का जब से शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है तभी से विपक्षी दलों ने नोटबंदी का विरोध करने की भी शुरूआत कर दी है। गुरूवार को संसद की कार्रवाई प्रारंभ तो हुई लेकिन हंगामा होने के कारण आखिरकार दोपहर तक के लिये संसद को स्थगित करना पड़ गया। नोटबंदी के खिलाफ समूचा विपक्ष एक हो गया है और मोदी सरकार पर नोटबंदी का फैसला वापस लेने के लिये दबाब बनाया जा रहा है।

भारत बंद का आह्वान

नोटबंदी के विरोध में समूचे विपक्षी दलों ने 28 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। विपक्ष के दल अपने भारत बंद को सफल बनाने की रणनीति में जुट गया है। गुरूवार को विपक्षी दल, इसीलिये राजनाथ की बैठक में शामिल नहीं हुये।

नोटबंदी के फैंसले पर नरेंद्र मोदी ने जनता से मांगी राय

नोटबंदी से आ जायेगी भूखे मरने की नौबत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -