चेहरे पर पोर्स के खुले होने से गंदगी बैठ जाती है जिससे त्वचा का रंग दब जाता है. खुले पोर्स की सही से देखभाल की जाएं तो यह बंद हो सकते हैं. अगर आपके चेहरे में भी खुले पोर्स की समस्या हैं तो आप उसे ठीक करने के लिए घरेलू फेस मास्क या घरेलू उपायों का सहारा लेकर ठीक कर सकती हैं.
1-अंडे का सफेद भाग त्वचा को टोन और अस्थायी रूप से आपके पोर्स को छोटा करता है. इसे लगाने के लिए एक अंडे के सफेद भाग को कटोरी में डालकर उसमें नींबू आधा निचोड़ लें. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने के बाद ठंडे पानी से धो लें.
2-चेहरे के खुले पोर्स को बंद करने के लिए बेसन में नींबू का रस, गुलाब जल व दही मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें.
3-संतरे के छिलके को पीस कर उसका पाउडर बना लें. फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद इसे धो लें. कई दिनों तक ऐसा करने से खुले पोर्स बंद हो जाएंगे.
जानिए क्या है मिनरल मेकअप के फायदे
सुन्दर और बेदाग त्वचा पाने के लिए करनी होगी स्किन की ख़ास देखभाल