भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस के 10,757 और मरीज सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के केस बढ़कर 6,22,981 हो गए जबकि 22 और लोगों के इस वायरस के कारण जान गंवाने से मरने वालों की तादाद 2,335 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि राज्य में कोविड-19 का उपचार करा रहे लोगों की तादाद बढ़कर 1,06,061 हो गई है।
उन्होंने बताया कि 10,757 नए मरीजों में से 6,024 मामले विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों से सामने आए और बाकी के मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान मिले हैं। कटक में सबसे ज्यादा 973 नए केस सामने आए। खुर्दा में 909, सुंदरगढ़ में 832, अंगुल में 606, बोलांगीर में 507 और नुआपाड़ा में 502 नये केस दर्ज किए गए हैं। कंधमाल को छोड़कर सभी 29 जिलों में से 100 से अधिक नए केस आए। खुर्दा, बौध, कोरापुट, नुआपाडा, रायगढा और सुंदरगढ जिलों में तीन-तीन मरीजों ने जान गंवाई, जबकि गजपति और पुरी जिलों में संक्रमण से एक-एक मरीज की जान गई है, जबकि दो मरीजों ने अंगुल जिले में दम तोड़ा।
इसके साथ ही राज्य में 53 कोरोना मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के चलते हुई है। अधिकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कम से कम 12,077 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की तादाद 5,14,532 हो गई है। ओडिशा में संक्रमण दर 5.69 फीसद है।
उषा इंटरनेशनल के पूर्व चेयरमैन सिद्धार्थ श्रीराम का हुआ निधन
WPI मुद्रास्फीति अप्रैल में 10.49 प्रतिशत अंकों की दी गई छूट