भुवनेश्वर: ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस के 4,852 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 50 दिनों में एक दिन में आए सबसे कम केस हैं. हालांकि 47 और लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई जो एक दिन में मृतकों की सबसे अधिक तादाद है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि ओडिशा में इस महामारी से अभी तक 3,257 लोगों की जान जा चुकी है और 8,43,313 संक्रमित हो चुके हैं. मौत के नए केस 17 जिलों से आए हैं.
खुर्दा में सबसे ज्यादा छह लोगों की मौत हुई जबकि कटक में पांच लोगों ने जान गंवाई. बता दें कि राज्य में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 4,852 नए केस दर्ज किए गए थे. 21 अप्रैल को ओडिशा में 4,851 केस आए थे. संक्रमण के नए मामलों में से 2,765 आइसोलेशन सेंटर से सामने आए, जबकि बाकी के 2,087 केस स्थानीय लोगों के संपर्क के चलते सामने आए हैं. खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 649 केस मिले. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले के तहत आती है.
इसके बाद कटक में 505 और जाजपुर में 382 मरीज मिले. राज्य में कोरोना के सक्रीय मामले फिलहाल 62,515 हैं. अभी तक कुल 7,81,488 मरीज यहां रिकवर हो चुके हैं. सीएम नवीन पटनायक ने शुक्रवार को पश्चिमी ओडिशा के 11 जिलों में कोविड-19 प्रबंधन के लिए 25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पैकेज देने का एलान किया है.
NRHM घोटाला: झारखंड HC ने जांच पर जताया संदेह, कहा- CBI को दे सकते हैं केस
श्रीगंगानगर में फ्यूल की डबल सेंचुरी, पेट्रोल 107, तो डीजल 100 रुपए लीटर
आज GST काउंसिल की बैठक का नेतृत्व करेंगे निर्मला सीतारमण, वैक्सीन पर घट सकता है टैक्स