24 फरवरी को 91वें ऑस्कर अवार्ड समारोह का आगाज़ हुआ था जिसपर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई थी. इसको लेकर सभी सिनेमा प्रेमी काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं. हाल ही में ऑस्कर अवार्ड 2019 की विनर लिस्ट भी सामने आ गई है जिसमे ये पाया गया है कि इस बार ऑस्कर में महिलाओं ने बाज़ी मार ली है. हाल ही में सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा हुई और इस बार का ऑस्कर कई कलाकारों, निर्देशकों और निर्माताओं के लिए बेहद खास रहा. इस बार ऑस्कर अवार्ड्स में महिलाओं ने झंड़े गाड़े हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्कर 2019 में महिलाओं ने ज्यादा पुरस्कार जीते है.
ओलिविया कोलमैन- इन्हे फिल्म 'द फेवरेट' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
लेडी गागा- इन्हे फिल्म ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ गाने के लिए ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ के अवार्ड से नवाज़ा गया है.
गुनीत मोंगा, रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन- इन तीनों ही महिलाओं ने बेस्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' के लिए शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
रेजिना किंग- इन्हे बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के पुरस्कार से नवाज़ा गया है. एक्ट्रेस को यह ऑस्कर फिल्म 'इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक' के लिए मिला है.
रूथ कार्टर- इन्हे ‘सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन’ के लिए ऑस्कर मिला है.
एलिजाबेथ चाय वासरेली और शैनन डिल - इन दोनों ही महिलाओं को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए ऑस्कर मिला है.
डोमी शी और बेकी नीमन- इन दोनों को भी फिल्म 'बाओ' के लिए ऑस्कर मिला और उन्हें यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ लघु एनीमेटेड श्रेणी में मिला है.
केट बिस्को और पैट्रीसिया डेहैनी- इन दोनों महिलाओं को फिल्म 'वाइस' में मेक-अप और हेयर स्टाइलिंग के लिए ऑस्कर अवार्ड से नवाज़ा गया है.
Jaime Ray Newman- इजराइल की Jaime Ray Newman को फिल्म 'स्किन' के लिए पुरस्कार मिला. 'स्किन' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट की श्रेणी में यह ऑस्कर मिला है.
Hannah Beachler- इन्हे बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन की श्रेणी में फिल्म ब्लैक पैंथर के लिए ऑस्कर मिला है.
ऑस्कर अवार्ड्स में बिना अंडर गारमेंट्स पहने ही पहुंच गई ये एक्ट्रेस, देखते ही हर कोई हुआ हैरान
किम कार्दशियन की इन सेमी न्यूड तस्वीरों ने गर्म किया इंटरनेट का तापमान