विश्वभर के फिल्म मेकर्स और कलाकारों के लिए ऑस्कर अवार्ड की महत्वता बहुत होती है. हर एक कलाकार चाहता है कि लाइफ में उसे एक ऑस्कर मिले. जल्द ही ऑस्कर अवार्ड का प्रसारण टीवी पर किया जायेगा लेकिन उससे पहले हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में, जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. सुनने में और देखने में आता है कि भारत और पकिस्तान के बीच हमेशा से ही कॉम्पीटीशन रहता है. लेकिन ऑस्कर की दौड़ में पकिस्तान भारत से कही आगे निकल चूका है.
डॉक्यूमेंटरी फिल्मों के मामले में पाकिस्तान भारत से कही आगे है. इस केटेगरी में पकिस्तान ने कई अवार्ड्स भी जीते हैं. पर्सनल केटेगरी में बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री के लिए पाक्सितान ने अभी तक दो अवार्ड जीत लिए हैं, वहीं बात करें भारत की तो भारत का खाता अभी खाली ही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी फिल्म मेकर और राइटर शरमीन ओबैद चिनॉय ने दोनों ऑस्कर्स को अपने नाम किया है.
शरमीन ओबैद चिनॉय ने साल 2011 में अपना पहला अवार्ड जीता था, यह पाकिस्तान का भी पहला अवार्ड ही था. शरमीन ओबैद ने इसे अपनी मूवी 'सेविंग फेस' के लिए जीता था. इस फिल्म की कहानी एक लड़की के चेहरे पर तेज़ाब फेकने के बाद उसके चेहरे को बचाने पर आधारित है. शरमीन ने भले ही अपनी काबिलियत का परचम पूरे विश्व में लहराया हो, लेकिन उन्ही के देश पाकिस्तान में इसका जमकर विरोध हुआ था.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
मोहित रैना की इस तस्वीर को देखकर मौनी रॉय का दिल हुआ बेक़रार
फिर सामने आया बेनफ्शा का हॉट अवतार
बिकिनी के साथ 'चंद्रमुखी चौटाला' का लड़कियों के लिए ख़ास मैसेज