एक बार फिर किसी भारतीय फिल्म का ऑस्कर पाने का सपना टूट गया है। इस साल भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म के वर्ग में ऑस्कर की दौड़ में तमिल फिल्म ‘विसरनई’ भेजी गई थी।
ख़बरों के मुताबिक शुक्रवार को ‘विसरनई' पहले ही राउंड में बाहर हो गई। गौरतलब है कि ऑस्कर को दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा वाला फिल्म पुरस्कार माना जाता है जो यूं तो अमेरिकी फिल्मों के लिए होता है, लेकिन इसमें एक वर्ग विदेशी फिल्मों के लिए भी रखा जाता है। इस वर्ग के लिए विभिन्न देश हर साल अपनी एक-एक फिल्म भेजते हैं।
89वें ऑस्कर पुरस्कारों में भारतीय की तरफ से वेट्रीमारन निर्देशित तमिल फिल्म ‘विसरनई’ को भेजा गया था। कुल 85 देशों से आईं फिल्मों को ऑस्कर अकादमी के सैंकड़ों सदस्यों ने देख कर पहले राउंड में 9 फिल्मों को चुना है।
इनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, डेनमार्क, ईरान, नॉर्वे, रूस, स्वीडन और स्विट्जरलैंड की फिल्में शामिल हैं।
बता दें, अब इनमें से 5 फिल्मों का नामांकन फाइनल राउंड के लिए होगा जिसकी घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। उनमें से किसी एक फिल्म को 26 फरवरी को ऑस्कर की प्रतिष्ठित मूरत मिलेगी।