फिल्मों के सबसे बड़े अवार्ड यानी की ऑस्कर अवार्ड्स की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और नॉमिनेटेड कलाकारों को अवार्ड्स मिलने लगे हैं. ऑस्कर अवार्ड्स का आयोजन हॉलीवुड के डोल्बी थिएटर में आयोजित किया गया है, जहां देश दुनिया के कलाकरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हॉलीवुड मूवी 'द शेप ऑफ़ वाटर' को अभी तक सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस हासिल हुए हैं. इस मूवी को ऑस्कर्स के लिए अभी तक 13 अलग-अलग कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है.
इसी के साथ बात करें दूसरी फिल्मों की तो 'ऑल अबाउट इव', 'टाइटैनिक' और 'ला ला लैंड' को ऑस्कर्स में अभी तक के सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस हासिल हुए हैं. 'मडबाउंड' को 5 कैटेगरी और 'गेट आउट' को 4 कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह हासिल हुई है. 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में रेड कारपेट पर चलने वाली सबसे पहली महिला एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस रहीं. जेनिफर पहले भी ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं.उनका रेड कारपेट पर आने का अंदाज़ इतना मस्ती भरा था की उन्हें देखकर सभी के चेहरों पर हंसी आ गयी.
इन कलाकारों के नाम रहा साल 2018 का ऑस्कर :
बेस्ड एडिटिंग : 'डनकिर्क' के लिए ली स्मिथ
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : ब्लेड रनर 2048 के लिए जॉन नेलसन, गर्ड नेफजर, पॉल लेमबर्ट और रिचर्ड आर. ह्यूवर
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म : 'कोको', ली उनकिर्च और डार्ला के एंडरसन
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म : 'डियर बास्केटबॉल' के लिए ग्लैन कीन और कोबी ब्रायंत को
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : एलिसन जैनी को 'आई, तान्या' के लिए.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
ऑटो ड्राइवर की फिल्म पहुंची ऑस्कर अवार्ड में, खूब हुई तारीफे
90वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह शुरु, देखिए कौन-कौन है दौड़ में
अली फज़ल और ऋचा चड्ढा की सेल्फी में जब नज़र आये ये ऑस्कर विनर स्टार