ऑस्कर्स 2023 में भारत ने अपना डंका बजाया. ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. इस वर्ष निर्देशक एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. ये अवॉर्ड जीतकर म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने भारतीय जनता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. इसके अतिरिक्त ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी अवॉर्ड जीता. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को जमकर प्यार दिया गया. दीपिका पादुकोण इस अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर पहुंची थीं. उनके लुक के भी बहुत चर्चे हुए. नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस पर पूरा हॉलीवुड झूम उठा.
बेस्ट पिक्चर:-
लेजेंडरी एक्टर हैरिसन फोर्ड ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड प्रेजेंट किया. बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स को प्राप्त हुआ. इस फिल्म को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से 7 कैटेगरी में इसने अवॉर्ड जीते.
बेस्ट एक्ट्रेस:-
हॉलीवुड अभिनेत्री मिशेल योह को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला.
बेस्ट एक्टर:-
ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हॉलीवुड एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर ने जीता.
बेस्ट डायरेक्टर:-
फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स की डायरेक्टर जोड़ी Daniel Kwan और Daniel Scheinert ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता.
बेस्ट फिल्म एडिटिंग:-
फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड जीता.
बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग:-
RRR के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया.
बेस्ट साउंड:-
टॉम क्रूज की फिल्म टॉप गन मेवरिक को बेस्ट साउंड का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले:-
फिल्म Women Talking को बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला.
बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले:-
फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स ने बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता.
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स :-
एक्ट्रेस और डायरेक्टर एलिजाबेथ बैंक्स ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के अवॉर्ड को मजाकिया अंदाज में प्रेजेंट किया. इस अवॉर्ड को अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने जीता.
बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर:-
बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड भी फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को मिला.
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन:-
फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म:-
फिल्म द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. इस दिल को छू जाने वाली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म:-
प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. ये एक भारतीय प्रोड्यूसर की बनाई पहली फिल्म है जिसने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है.
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म:-
फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन:-
मार्वल फिल्म ब्लैक पैंथर-वकांडा फॉरेवर को बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग:-
हॉलीवुड एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर की फिल्म द व्हेल को बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी:-
फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म:-
बेस्ट लाइव एक्शन डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड शॉर्ट फिल्म एन आयरिश गुडबाय को मिला.
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म:-
ऑस्कर विनर रिज अहमद और रैपर आमिर क्वेस्टलव ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड प्रेजेंट किया. इस कैटेगरी में भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीद्स को नॉमिनेट किया गया था. हालांकि ये फिल्म नहीं जीती. ये अवॉर्ड फिल्म Navalny को मिला.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस:-
एक्ट्रेस जेमी ली कर्टिस ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. जेमी को फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स में अपने कमाल के काम के लिए ये अवॉर्ड मिला. उन्होंने अपनी फिल्म की पूरी टीम को शुक्रिया कहा.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर:-
एक्टर Ke Hyu Kuan ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता. ये उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड है.
बेस्ट एनिमेटेड फीचर:-
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड डायरेक्टर Guillermo del Toro की फिल्म Pinocchio ने जीता.
'नाटू नाटू' की परफॉर्मेंस पर हुई शानदार हूटिंग, लेकिन वायरल हो गया दीपिका पादुकोण का ये VIDEO
माधुरी दीक्षित की मां ने दुनिया को कहा अलविदा, आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार