नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कहा है कि वह ये सुनिश्चित करे कि सैनिक स्कूलों के मॉडल जैसे ही अन्य सभी स्कूलों को डेवलेप किया जाए. इतना ही पीएमओ उसके बाद एक मीटिंग भी बुलाई और एचआरडी को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं.
एचआरडी मिनिस्ट्री से कहा कि, वह देश भर के स्कूलों में सैनिक स्कूलों की तरह फीचर एड करे. इनमें केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय को अपडेट करना शामिल है. सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि पीएमओ ने सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन से भी इस बाबत बात की है, जिससे देश के करीब 20 हजार प्राइवेट स्कूल जुड़े हैं.
पीएमओ का कहना है कि इस कदम से बच्चों का संपूर्ण विकास हो सकेगा. इस तरह का कदम उठाने की पहली बात पिछले साल अक्टूबर माह में सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन की 64वीं मीटिंग में उठी थी.
देश के विभिन्न हाई कोर्ट में निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन
राष्ट्रीय चिन्हो के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित हुई यह अनोखी प्रतियोगिता
10 वी, 12 वी पास करने के बाद मिल सकती है ये सरकारी नौकरियां