शनिवार से सात दिनों के लिए अफगानिस्तान में हिंसा पर रोक लगा दी गई है. यह आंशिक संघर्ष विराम के लिए तालिबान, अमेरिका और अफगान बलों के बीच सहमति बनी है. पूरे अफगानिस्तान में हिंसा थमने की खुशी भी देखी जा रही है. कई नागरिक सड़कों पर उतर आए और झूमकर अपनी खुशी जाहिर की.
FATF ने ईरान को किया ब्लैक लिस्ट, कहा- 'हालात सुधारने के लिए...'
हिंसा के लिहाज से अमेरिका और तालिबान के बीच होने वाले शांति समझौते से पहले आंशिक संघर्ष विराम को अहम माना जा रहा है. अमेरिका और तालिबान के बीच 29 फरवरी को समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. समझौते में अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी और अफगान सरकार के साथ शांति वार्ता शुरू करने की रूपरेखा भी शामिल किए जाने की चर्चा है.
अपनी हार के बाद आयरलैंड के पीएम ने दिया अपने पद से इस्तीफा...
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अफगानिस्तान में हिंसा थमने पर राजधानी काबुल में शनिवार सुबह हबीब उल्ला नामक एक टैक्सी ड्राइवर ने कहा, 'यह पहली सुबह है, जब मैं बम धमाके या आत्मघाती हमले में मारे जाने के डर के बिना जा रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि ऐसा हमेशा के लिए रहे.' फजल रहमान नाम के एक सरकारी कर्मचारी ने कहा, 'युद्ध में अस्थायी ठहराव अच्छा है, लेकिन हम स्थायी संघर्ष विराम चाहते हैं.' इमामुद्दीन नामक कारोबारी ने कहा, 'अफगान नागरिक हमेशा के लिए शांति चाहते हैं.
पांच करोड़ 50 लाख साल पुराना है यह रेगिस्तान, भरे है बड़े रहस्य
अमेरिका की बड़ी घोषणा, सिखों को दी जाएगी धार्मिक चिह्नों के साथ कार्य करने की सुविधा
FATF ने पहले ईरान को किया ब्लैक लिस्ट, अब ग्रे लिस्ट में म्यांमार को डाला