प्योंगयेंग: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने कहा कि उनके देश का अंतिम लक्ष्य विश्व की सबसे शक्तिशाली परमाणु शक्ति हासिल करना है. किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की सबसे बड़ी बैलिस्टिक मिसाइल के हालिया लॉन्च में शामिल दर्जनों सैन्य अधिकारियों को बढ़ावा देते हुए ये बात कही. राज्य मीडिया ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, किम का ये बयान उनके द्वारा देश की नई ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के परीक्षण का निरीक्षण करने और 18 नवंबर को परमाणु हथियारों के साथ अमेरिकी परमाणु खतरों का मुकाबला करने का संकल्प लेने के बाद आया है. किम ने कहा परमाणु बल का निर्माण राज्य और लोगों की गरिमा और संप्रभुता की मजबूती से रक्षा करने को है, और इसका अंतिम लक्ष्य विश्व की सबसे ताकतवर सामरिक शक्ति प्राप्त करना है. उन्होंने ह्वासोंग-17 को "विश्व का सबसे सशक्त सामरिक हथियार' बताते हुए कहा कि यह उत्तर कोरिया को विश्व की सबसे मजबूत सेना बनाने की क्षमता का प्रदर्शन करता है.
इसके साथ ही किम जोंग उन ने कहा कि, उत्तर कोरिया के वैज्ञानिकों ने "बैलिस्टिक मिसाइलों पर परमाणु हथियार लगाने की तकनीक के विकास में एक जबरदस्त छलांग लगाई है.' बता दें कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका की सभी धमकियों के बाद भी कोरियाई द्वीप में बैलिस्टिक मिसाइल दागी. मिसाइल दागने के साथ ही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पहली बार अपनी जिंदगी से संबंधित सबसे बड़ा खुलासा कर दिया.
FIFA वर्ल्ड कप में पहुंची ऐसी फैन, कपड़े देखकर भड़के इस्लामिक मुल्क 'कतर' के लोग
एप्पल बैन करे या गूगल, कोई फर्क नहीं पड़ता, खुद का स्मार्टफोन लॉन्च करूंगा- एलन मस्क की दो टूक
'वहां एक साथ मिलता है परिवार, घर और संस्कृति..', ब्रिटिश PM ऋषि सुनक की पुत्री ने दिखाया भारत प्रेम