नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. सी. चाको ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक के बहाने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। चाको ने कहा है कि जिस शख्स में आत्मसम्मान होगा वह मलिक की तरह ही वर्ताव करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यासीन मलिक बेहद साहसी हैं और केंद्र सरकार उन्हें इस तरह से डरा नहीं सकती। चाको ने मलिक के आत्मसमर्पण नहीं करने का समर्थन करते हुए कहा कि, 'एक दोषी करार दी गई, एक आरोपी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव लड़ सकती हैं तो फिर अलगाववाद के नाम पर दिल्ली यासीन मलिक को बंदूक की नोक पर आत्मसमर्पण करने के लिए कैसे कह सकती है, जिस किसी शख्स के पास भी आत्मसम्मान है वह ऐसी ही प्रतिक्रिया देगा जैसी श्रीमान यासीन मलिक ने दी है।'
पी सी चाको ने मलिक के विचारों से असहमति व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि, 'हम भी यासीन मलिक के विचारों और गतिविधियों का पक्ष नहीं लेते हैं। मलिक ने जिस हिम्मत का परिचय दिया है उसकी सबको प्रशंसा करनी चाहिए। नई दिल्ली (केंद्र सरकार) किसी को डरा नहीं सकता। भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है।'
आपको बता दें कि आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के आरोपी यासीन मलिक को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय से एक और झटका मिला है। उच्च न्यायालय ने यासीन के खिलाफ चल रहे 30 वर्ष पुराने मर्डर-किडनैपिंग मामले की सुनवाई श्रीनगर में करने की अर्जी को ठुकरा दिया है। मामले की सुनवाई अब दिल्ली में ही की जाएगी।
खबरें और भी:-
लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी का दावा, कांग्रेस को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी
फिर विवादों में घिरीं साध्वी प्रज्ञा, शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
डंके की चोट पर कहता हूँ, धारा 370 और अनुच्छेद 35ए की समीक्षा होगी - राजनाथ सिंह