आईएनएक्स मीडिया: चिदंबरम की जमानत पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

आईएनएक्स मीडिया: चिदंबरम की जमानत पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
Share:

नई दिल्लीः पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत याचिका पर आज यानि मंगलवार को सर्वोच्च अदालत फैसला सुनाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसपर कल निर्णय आएगा। शीर्ष अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

हालांकि, सीबीआई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि चिदंबरम को इस मामले में तब तक जमानत नहीं दी जानी चाहिए जब तक इस मामला का ट्रायल शुरू नहीं हो जाता और अहम गवाहों के बयान नहीं दर्ज कर लिए जाते। चिदंबरम की ओर से उनके वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट को भरोसा दिलाने की कोशिश की थी कि चिदंबरम देश छोड़कर नहीं भागेंगे।

इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में बहस पूरी हो गई थी। जस्टिस आर भानुमति की तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष सीबीआई की ओर से पेश सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने चिदंबरम की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा था, देश अब भ्रष्टाचार को जरा भी सहन नहीं करेगा।

मेहता ने कहा, चार्जशीट वैज्ञानिक और पेशेवर छानबीन के आधार पर होती है, ऐसे में आरोपी चिदंबरम को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, आखिर हम किस हद तक भ्रष्टाचार को बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं। ईडी मनी लॉंड्रिंग की जांच कर रहा है। भ्रष्टाचार और मनी लॉंड्रिंग के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिदंबरम देश छोड़ कर भाग सकते हैं। 

फेस्टिवल सीजन में इस राज्य में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, जारी हुआ अलर्ट

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में चार गिरफ्तार

हरसीमरत कौर ने करतारपुर तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क लेने की निंदा की, पाक पर साधा निशाना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -