नई दिल्ली : कल GST की बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लेते हुए करीब 100 वस्तुओं पर लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर को कम कर दिया. GST काउंसिल की बैठक कल केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई. जहां कर की दर कम करने के साथ अब आम जन को काफी राहत प्रदान हुई हैं. हालांकि इसे कांग्रेस ने आगामी चुनाव को देखते हुए गलत करार दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने कहा कि चुनाव की नजदीकी के बीच सरकार ने दरों में कटौती की है.
पी. चिदंबरम ने आज सुबह ट्विटर के माध्यम से सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कटौती का यह फैसला चुनावों के मद्देनजर लिया गया है. मुझे लगता है कि ये एक अच्छा उदाहरण है कि अलग-अलग राज्यों में समय समय पर चुनाव होने चाहिए.
When elections are around the corner, government cuts rates. I suppose that makes a good case for frequent elections in different states!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 22, 2018
बता दे कि सरकार ने ड्रोन में कटौती करने के साथ ही कई वस्तुओं को जीएसटी मुक्त भी कर दिया है. चिदंबरम ने GST में खामियों की भी बात कही. चिदंबरम ने सरकार पर तंज कसते हुए इस फैसले को बुद्धिमानी भरा बताया है. बता दे कि सरकार ने सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से मुक्त कर दिया है. पहले इस पर 12 फीसदी GST लगता था. कर की नई दरें 27 जुलाई से लागू होगी.
When elections are around the corner, government cuts rates. I suppose that makes a good case for frequent elections in different states!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 22, 2018
आप भी ट्विटर पर मोदी से पूछे सवाल, यूजर्स ऐसे कर रहे हैं बात...