चीन में कोरोना तो भारत में फैला Swine Flu का खौफ

चीन में कोरोना तो भारत में फैला Swine Flu का खौफ
Share:

मेरठ: पल पल बढ़ता जा रहा आपात वायरस का खतरा आज हर एक व्यक्ति के लिए संकट बनता जा रहा है. हर रोज कोई न कोई संदिग्ध व्यक्ति का मामला सामने आ रहा है. वहीं चीन में कोरोना का कहर बढ़ रहा है तो भारत में स्वाइन फ्लू का हमला जारी है. शनिवार को मेडिकल के चिकित्सक और छह माह के बच्चे समेत स्वाइन फ्लू के छह और मरीज मिले हैं. वहीं, छठी वाहिनी पीएसी के 482 जवानों को टेमी फ्लू दवा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन उनके 14 दिन तक कैंपस से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है, ताकि स्वाइन फ्लू वायरस और न फैले. इन्हें पांच दिन तक टेमी फ्लू दी जाएंगी. 

मिली जानकारी के अनुसार स्वाइन फ्लू की गिरफ्त में चिकित्सक और खरखौदा निवासी मासूम के अलावा सिविल लाइन निवासी बुजुर्ग, मवाना निवासी महिला और दो लोग सिखेड़ा और अहमदनगर के आए हैं. इनका निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती स्वाइन फ्लू से पीड़ित पीएसी के 17 जवानों की तबीयत में सुधार है.  उन्होंने बताया कि जवान एक-एक रूम में 20-20 की संख्या में रहते हैं, ऐसे में एक जवान को स्वाइन फ्लू होने पर बाकी को भी होने की आशंका बनी रहती है. इसी वजह से इतने जवान एक साथ स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए. इस साल जिले में 77 लोगों को स्वाइन फ्लू हो चुका है. 12 लोगों की मौत हुई, जिनमें नौ स्थानीय और तीन दूसरे जिलों के हैं.

लखनऊ भेजी रिपोर्ट:  वहीं इस बात का पता चला है कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने पर बीते शनिवार यानी 29 फरवरी 2020 शाम लखनऊ से तीन सदस्यीय टीम मेरठ पहुंची. ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य डॉ. एचके अग्रवाल, ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य डॉ. पंकज सक्सेना और स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट राजेश सिंह ने मेडिकल में भर्ती पीएसी जवानों और दूसरे अस्पतालों में भर्ती 24 मरीजों का हाल जाना. यह टीम आज छठी वाहिनी पीएसी पहुंचेगी. वहीं, शासन ने इस पूरे मामले में तीन सदस्यीय टीम से अभी तक रिपोर्ट मांग ली. टीम ने देर रात शासन को रिपोर्ट भेज दी.

अब सड़क हादसे के घायलों को मिलेगा मुफ्त उपचार, ये है सरकार की योजना

घर को सूना छोड कर जा रहे है बाहर, तो पुलिस करेगी निगरानी

दुष्कर्म के बाद सपेरे की बेटी की हत्या, खेत में पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -