'कारसेवकों पर गोलियां चलवाने वाले को पद्मविभूषण दे दिया..', मुलायम को सम्मान मिलने से भड़के संजय राउत

'कारसेवकों पर गोलियां चलवाने वाले को पद्मविभूषण दे दिया..', मुलायम को सम्मान मिलने से भड़के संजय राउत
Share:

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे को भारत रत्न न दिए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। संजय राउत ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को पद्मविभूषण दिए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि जिन्होंने कारसेवकों पर गोली चलवाई उनको तो आपने पुरस्कार दे दिया, मगर अयोध्या के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले बालासाहेब को भूल गए।

राऊत ने आगे कहा कि, ‘मुलायम सिंह यादव देश के बड़े नेता थे, रक्षामंत्री थे, 3 बार CM रहे, समाजवादी आंदोलन के बड़े नेता रहे, मगर उनके साथ हमारे मतभेद रहे। जब अयोध्या का आंदोलन जारी था, तो उन्होंने ही कारसेवकों पर गोलियां चलाने का आदेश दिया था। मुलायम ने कहा था कि अगर और अधिक कारसेवकों को गोली मारनी होती, तो भी मैं पीछे नहीं हटता और बाबरी मस्जिद की रक्षा करता। उसके बाद भाजपा, बजरंग दल, VHP सभी ने मुलायम सिंह के ऊपर केस दर्ज करने की मांग भी की थी। हिंदुओं का कातिल तक कहने से भी नहीं चूके थे।’

राऊत ने परोक्ष रूप से मुलायम को पद्मविभूषण दिए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, ‘आज उनकी ही सरकार ने मुलायम को पद्मविभूषण से गौरवान्वित किया है, और मैं उस पर कुछ नहीं कहूंगा। किन्तु अगर आप मुलायम का सम्मान करते है, तो फिर वीर सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया। आप बालासाहेब ठाकरे को भूल गए, जिन्होंने अयोध्या के आंदोलन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कारसेवकों पर गोली चलाने वाले को सम्मान दिया, मगर आंदोलन को ऊर्जा देने वाले बालासाहेब ठाकरे को आप भूल गए।’

आम बजट से पहले पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, बड़े बदलाव की संभावना

रामचरितमानस को 'बकवास' कहने वाले स्वामी प्रसाद को अखिलेश ने दिया इनाम ! सपा में बढ़ा कद

केंद्र हमें रोज़ 1300 मिलिनय गैलन पानी दे, तो हम दिल्ली में 24 घंटे जल देंगे- सीएम केजरीवाल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -