बेलागावी: महिलाओं के सम्मान और अहिंसा की बात करने वाले समाज के कुछ ठेकेदारों ने हिंसात्मक रवैये से पुरे देश में आतंक का एक माहौल पैदा कर दिया है. मात्र एक फिल्म के कारण देश में जगह-जगह लोग भयभीत है. हरियाणा में बच्चों की बस पर हमले के बाद अब कर्नाटक के बेलागावी में 'पद्मावत' का प्रदर्शन कर रहे एक थिएटर पर कुछ गुंडों ने पेट्रोल बम फेंका.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात कुछ बदमाशों ने पेट्रोल से भरी बोतल प्रकाश थियेटर के बाहर फेंकी. बोतल में विस्फोट हुआ. इससे लोग भयभीत हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हालाँकि इसमें किसी को जान की हानि नहीं हुई है, दरअसल जिस समय बम फेंका गया उस समय परदे पर फिल्म चल रही थी, जिसके कारण बाहर कम संख्या में लोग मौजूद थे जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, फिल्म का कई राज्यों में हिंसात्मक प्रदर्शन हो रहा है. देश के कई शहरों में गाड़ियां जलाई गई, साथ ही करणी सेना के आदेश अनुसार बंद के दौरान लोगो के अपनी दुकाने खोलने पर पथराव भी हुआ है. देश भर के कई राज्यों में 'पद्मावत' पुलिस निगरानी में प्रदर्शित की गई.
श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी 12 की मौत
कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मारी