नई दिल्ली: क्रिकेट जगत मेें पाकिस्तान की टीम हमेशा विवादों में रही है और इस टीम के खिलाड़ी भी विवादों के घेरे में रहे हैं या यूं कहा जाए तो इस टीम के खिलाड़ियों का विवादों से हमेशा ही चोली दामन का साथ रहा है। पाकिस्तानी टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक शाहिद अफरीदी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट खेलने से पहरेज करते हैं। शाहिद को टेस्ट मैच खेलना पंसद नहीं हैं।
अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाज़ी की मदद से 9 विकेट से जीता मुंबई
पाकिस्तान टीम के लिए 398 वनडे मैच खेलने वाले शाहिद अफरीदी ने एक ऑलराउंडर के रूप में टीम को सहयोग प्रदान किया है और वे अब तक बतौर टीम में रहते हुए 398 वनडे, 99 टी20 और 27 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जानकारी के अनुसार टेस्ट क्रिकेट को लेकर अब तक आईसीसी से लेकर सभी बोर्ड इस लंबे फारमेट के लिए चिंतित हैं। लेकिन टीक इसके विपरीत शाहिद अफरीदी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट को पसंद नहीं करते हैं। इसके अलावा अफरीदी का कहना है कि उनके लिए वनडे मैच ही खेलना अच्छा लगता है टेस्ट में उन्हें कोई इंट्रेस्ट नहीं है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज: विराट कोहली के आउट होने के बाद गिरा स्कोर
गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी एक आॅलराउंडर के रूप में क्रिकेट खेलते हैं और करीब तीन साल के बाद उन्होंने फिर क्रिकेट में वापिसी की है, फिलहाल वे अफगानिस्तान प्रीमियर लीग-2018 में पैक्टिया पैंथर्स की ओर से खेल रहे हैं। इसके अलावा अफरीदी सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं।
शाहिद अफरीदी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
फॉर्मेट मैच रन औसत 100/5 विकेट
टेस्ट 27 1716 36.51 5/8 48
वनडे 398 8064 23.57 6/39 395
टी20 99 1416 17.92 0/4 98
खबरें और भी
यूथ ओलंपिक खेलों में तुषार के नाम रहा सिल्वर मेडल