इस्लामाबाद: पाकिस्तान और उसके पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। अब पाकिस्तान ने गुरुवार (8 दिसंबर) को कहा है कि उसने पिछले हफ्ते काबुल में अपने मिशन हेड की हत्या की कोशिश के बाद अफगानिस्तान में अपने राजनयिकों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि, अफगानिस्तान में पाकिस्तान के प्रभारी उबैद-उर-रहमान निजामी को विगत शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया था। यह घटना उस समय हुई थी, जब वह दूतावास परिसर में टहल रहे थे, मगर उनकी सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा गार्ड ने उन्हें बचा लिया। विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलोच ने साप्ताहिक ब्रीफिंग में बताया है कि पाकिस्तान निजामी पर बंदूक हमले की जांच को लेकर अफगान अधिकारियों के संपर्क में है। पाकिस्तान ने अपने राजनयिकों और हमारे मिशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। हम इस बारे में अफगान अधिकारियों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि, मैं सुरक्षा संबंधी मामलों के विस्तार में नहीं जाऊंगी।'
बलोच ने यह भी कहा कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी अपनी 3 दिवसीय पूर्वी एशिया दौरे के दूसरे चरण में आज रात सिंगापुर जाएंगे। वह कल शाम इंडोनेशिया के बाली में उतरे और आज रात सिंगापुर का दौरा करेंगे। आज सुबह विदेश मंत्री ने 15वें बाली लोकतंत्र मंच में हिस्सा लिया।
सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, इस्लामी मुल्क में मोहसिन को मिली फांसी
'अमेरिका का सहयोगी नहीं, बल्कि खुद एक सुपरपावर होगा भारत..', व्हाइट हाउस के अफसर ने माना लोहा
अफगानिस्तान में 'तालिबानी' इंसाफ, हत्या के दोषी को सरेआम फांसी पर लटकाया