नई दिल्ली. कुछ दिनों पहले भारत से पाकिस्तान गए मौलवी के गायब होने की खबर आई थी जिसके बाद शक सीधा पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी पर गया था. अब एक और खबर आई है कि पाकिस्तान के रिटायर्ड आर्मी कर्नल नेपाल के लुम्बिनी शहर से गायब है. उसके परिवार के अनुसार, 6 अप्रैल को रिटायर्ड कर्नल मोहम्मद हसीब नेपाल पहुंचे थे उसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
कर्नल हसीब के गायब होने कि खबर पाकिस्तान के अख़बार ‘द डॉन’ ने छापी है और साथ ही भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ पर भी शक जताया है. वह जॉब के लिए इंटरव्यू देने नेपाल गए थे. 6 अप्रैल को वह बौद्ध धर्म से जुडी चीजों को देखने के लिए लुम्बिनी गए जिसके बाद से उनसे कांटेक्ट नहीं हो पा रहा है.
नेपाल में पाकिस्तानी एम्बेसी के एक अफसर के अनुसार, हसीब के गायब होने के बारे में नेपाल के विदेश मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है. हसीब 2014 में रिटायर होने के बाद एक पाकिस्तानी फर्म से जुड़ गए. वह पाकिस्तानी आर्मी के आर्टिलरी डिवीजन में भी रहे थे. बताया जा रहा है कि उनके पास पाकिस्तानी सेना के बारे में बेहद अहम जानकारियां थीं.
ये भी पढ़े
यूट्यूब कॉमेडियन ने मांगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद
हाइजेक ऑपरेशन के लिए एक हुए भारत और चीन
गैंगरेप से बचने के लिए खिड़की से कूदकर दी जान