वॉशिंगटन। कुछ दिनों पहले ही भारत को युद्ध की चेतावनी देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान ने परदेश जाते ही अपने सुर बदल लिए है। पकिस्तान ने यूनाइटेड नेशंस (UN) की हालिया बैठक में अपनी शराफत दिखाने की कोशिश करते हुए कहा है कि वो भारत से युद्ध करने के बजाये सभी मसलो को शांति से बात चित कर के सुलझाना चाहता है।
पाकिस्तान में बने हैं ये प्राचीन हिंदू मंदिर
दरअसल अमेरिका के न्यूयोर्क शहर में चल रही संयुक्त राष्ट्र (UN) की हालिया बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ने युद्ध की संभावनाओं को नकारते हुए कहा है कि पाकिस्तान शांति से मसले निपटाने में यकीन रखता है। इस सभा के बाद एक अमेरिकी समाचार चैनल को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ युद्ध कोई विकल्प नहीं है और पाकिस्तान बातचीत के रास्ते आगे बढ़ने को तैयार है।
एशिया कप 2018: फाइनल मुकाबले में लिटन दास का शानदार शतक, स्कोर 168 पर 5
उल्लेखनीय है भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते उस समय और ख़राब हो गए थे जब पाकिस्तानी सेना ने भारत-पाक सीमा पर भारतीय सेना के एक जवान की बर्बरता से हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना प्रमुख ने इस बात का विरोध भी किया था लेकिन पाकिस्तान ने सेना प्रमुख के इस बयान का जवाब देते हुए कहा था कि पाकिस्तान किसी से डरता नहीं है और वो भारत से युद्ध के लिए भी तैयार है।
ख़बरें और भी
पाकिस्तान : सामाजिक कार्यकर्ता ने खोली पोल, बोले- सेना की कठपुतली हैं सरकार
राजनाथ सिंह ने दिए 'सर्जिकल स्ट्राइक' के संकेत, बोले- सीमा पार BSF ने की है 'बड़ी कार्रवाई'