इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,752 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2,46,351 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मीडिया को बताया है कि संक्रमण की वजह से 65 और लोगों की मौत होने के बाद इससे मरने वालों की तादाद 5,123 हो गई है. मंत्रालय ने कोरोना महामारी से ठीक होने वाले लोगों की दर में भी सुधार होने के बारे में जानकारी दी. पूरे देश के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से 1,53,134 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,02,368 मामले सिंध से दर्ज किए गए हैं. इसके बाद पंजाब में 85,991, खैबर-पख्तूनख्वा, 29,775, इस्लामाबाद में 13,927, बलोचिस्तान में 11,128, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,630 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 1,532 मामले सामने आए हैं. पाकिस्तान में अब तक कोरोना के कुल 15,38,427 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में किए गए 23,569 टेस्ट भी शामिल हैं.
इस बीच, स्वास्थ्य संकट को देखते हुए, नेशनल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (NOCC) ने आगामी ईद-उल-जुहा के लिए विस्तृत गाइडलाइन्स तैयार की हैं, जब कुर्बानी के जानवरों की बिक्री के लिए पूरे देश में मवेशी बाजार लगेंगे. NOCC ने इस महीने के आखिर में ईद-उल-जुहा के दौरान निश्चित समयावधि के लिए शहरों के बाहरी इलाकों में मवेशी बाजार लगाने, मवेशियों की बिक्री करने वालों की अनिवार्य जांच करने, साथ ही उलेमाओं (मुस्लिम विद्वानों) को मानक संचालन प्रक्रिया के क्रियान्वयन में शामिल करने की सिफारिश की है.
जानें क्या है "सौर एपेक्स", 100 साल के जीवन में कर लेंगे 122,640,000 मील की यात्रा
सिंगापुर में दोबारा सत्ता में आई PAP, 93 सीटों में से 83 पर दर्ज की प्रचंड जीत
चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर बड़ा खुलासा, सामने आया चौकाने वाला सच