खतरे में पाक कप्तान की कुर्सी, टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से खफा पीसीबी

खतरे में पाक कप्तान की कुर्सी, टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से खफा पीसीबी
Share:

लाहौरः पाकिस्तान क्रिकेट के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। भारी मशक्कत के बाद पाकिस्तान घरेलू मैदान पर कोई अंतराष्ट्रीय सीरीज सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सफल रहा है। मगर टीम के शर्मनाक प्रदर्शन ने पाकिस्तान के इस सफलता में झोल कर दिया। खबर है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी काफी खफा हैं। पाकिस्तान टी20 की नंबर एक टीम है। ऐसे में यह हार काफी परेशानी करने वाला है। ऐसा सूचना है कि सरफराज अहमद को कप्तानी से मुक्त किया जा सकता है।

टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद PCB के चेयरमैन और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के बीच अगले हफ्ते एक मीटिंग होने वाली है। पाकिस्तान की एक वेवसाइट के मुताबिक सरफराज को लिमिटेड फॉर्मेट की कप्तानी से हटाए जाने का फैसला किया जा सकता है। उनको सिर्फ टेस्ट में पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाए रखा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज तक सरफराज को टीम का कप्तान बनाए रखा जाएगा।

उम्मीद की जा रही है कि PCB चेयरमैन के साथ होने वाली मीटिंग के बाद कोई सरफराज के कप्तानी पर फैसला लिया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 0-3 से हार मिली थी। श्रीलंका ने लगातार तीनों मुकाबले जीतकर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप किया था। पाकिस्तान में खेलते हुए टी20 सीरीज जीतने वाली श्रीलंका पहली विदेशी टीम बनी थी।

सौरव गांगुली चुने गए बीसीसीआई के नए अध्यक्ष

सौरव गांगुली के बीसीसीआई चीफ बनने से कोच रवि शास्त्री के कट सकते हैं पंख, जानें मामला

बीसीसीआई के आगामी मुखिया सौरव गांगुली ने भविष्य की चुनौतियों को लेकर कही यह बात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -