पाकिस्तान के इस दिग्गज लेग स्पिनर का हुआ निधन

पाकिस्तान के इस दिग्गज लेग स्पिनर का हुआ निधन
Share:

लाहौरः पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अब्दुल कादिर का कल यानि शुक्रवार को निधन हो गया। पाक क्रिकेट टीम के इस दिग्गज लेग स्पिनर का लाहौर में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। कादिर के निधन से क्रिकेट जगत में शोक का माहौल है। 63 साल के कादिर का जन्म 15 सितंबर 1955 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। पाकिस्तान की तरफ से कादिर ने कुल 67 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबले खेले थे।

टेस्‍ट में कादिर के नाम कुल 236 जबकि वनडे में 132 विकेट हैं। कादिर ने पाकिस्तान की तरफ से दो आईसीसी विश्व कप में भी खेला था। कादिर 1983 और 1987 में खेले गए विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा था। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में कादिर के नाम 9 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1987 में 56 रन देकर 9 बल्‍लेबाजों को आउट किया था।

लाहौर में खेले गए टेस्ट मेंं कादिर द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड आज भी पाकिस्तान क्रिकेट में अटूट है। अब्‍दुल कादिर की टॉप स्पिन काफी खतरनाक हुआ करती थी. बड़े-बड़े बल्‍लेबाजों को इसका सामना करने में परेशानी होती थी. कहा जाता है कि कादिर दो तरह की गुगली फेंक सकते थे. उनके करियर में इमरान खान का बड़ा रोल रहा. उन्‍होंने कादिर से उनका बेहतर प्रदर्शन कराया. अपने गेंदबाजी एक्‍शन के लिए वे डांसिंग बॉलर कहलाते थे।

मलिंगा ने रचा इतिहास, किया यह कारनामा

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दी यह सलाह

अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -