नई दिल्ली : ज्ञात हो आपको कुछ समय पहले ही पीसीबी ने अपने के क्रिकेटर नासिर जमशेद को दोषी माना था और अब उन्हें भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन के आरोप में पाकिस्तान क्रिकेट के सभी प्रारूपो से निष्कासित कर दिया है
बता दे कि इस पाकिस्तानी क्रिकेटर खिलाडी जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग मैचों की फिससिंग करने का आरोप है. वही इसके बारे में पीसीबी पता लगा रही थी पर अब उनपर लागए गए सभी आरोप सही साबित हो रहे है जिसके चलते अब उन्हें राष्ट्रीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है.
पीसीबी ने अपने बयान में कहां कि जमशेद का यह निलंबन खेल के सभी प्रारूपों में रहेगा. जमशेद ने पाकिस्तान के लिए 2 टैस्ट मैच. 48 वनडे मैच और 18 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं. साथ ही ये 2015 में हुए वर्ल्ड कप मैच के भी हिस्सा था.
इशांत को घूरने पर शब्बीर को मिला ये जवाब
'काबिल' के नेत्रहीन ऋतिक ने भी भारतीय ब्लाइंड टीम को दी बधाई....