इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मंगलवार को लगभग सभी बैंकों का डाटा हैक हो गया है. यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब 10 बैकों ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड डाटा में सेंध को लेकर चिंता जताए जाने के बाद अपने कार्ड पर अंतरराष्ट्रीय लेनदेन को ब्लॉक कर दिया था. संघीय जांच एजेंसी के साइबर क्राइम विंग के निदेशक कैप्टन मोहम्मद शोएब ने जानकारी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के लगभग सभी बैंकों के डाटा को हैक कर लिया गया है.
तीन माह में संयुक्त राष्ट्र को मिली 64 यौन उत्पीड़न की शिकायतें
एजेंसी ने इस बारे में बैंकों को जानकारी दे दी है और बैंकों के प्रमुखों और सुरक्षा प्रबंधन की बैठक बुलाई गई है. अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया था, जिसके सदस्य ने ग्राहकों का डाटा चोरी करने के बाद सैन्य अधिकारी बनकर बैंकों से पैसे निकाले थे.
इंडोनेशिया : भीषण विमान दुर्घटना के बाद सतर्क हुई इंडोनेशियाई सरकार, आधा दर्जन विमानों की कराइ जांच
एक वेबसाइट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकरों ने कम से कम 10 पाकिस्तानी बैंकों के आठ हजार से ज्यादा खाताधारकों के डाटा चुराकर बाजार में बेच दिए हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तानी बैंकों पर साइबर हमले का पहला मामला 27 अक्टूबर को सामने आया था, जब बैंक इस्लामी ने साइबर हमले की शिकायत प्रशासन से थी. बैंक ने बताया था कि उसके अंतरराष्ट्रीय पेमेंट कार्ड्स से 26 लाख रुपये चोरी कर लिए गए हैं.
खबरें और भी:-
अमेरिका मध्यावधि चुनाव: भारतीय-तिब्बती मूल के कर्म सिंह के लिए ओबामा ने किया चुनाव प्रचार
गुलाम बनने की राह पर अग्रसर पाक, अपने देश में चलाएगा चीन की करंसी
कैमरून में अलगाववादियों ने किया छात्रों सहित प्रिंसिपल का अपहरण