कोरोना के गढ़ चीन से वापस लौटे इमरान के मंत्री, पांच दिनों तक निगरानी में रहेंगे

कोरोना के गढ़ चीन से वापस लौटे इमरान के मंत्री, पांच दिनों तक निगरानी में रहेंगे
Share:

बीजिंग: कोरोना वायरस का कहर अब चीन के बाद यूरोप और एशियाई देशों में नज़र आने लगा है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के अबतक 200 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इस बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बुधवार को ही अपनी दो दिवसीय चीन यात्रा से वापस लौटे हैं. स्वदेश लौटने के बाद पाकिस्तानी मंत्री ने अपने आप को 5 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रखा है. बता दें कि पाकिस्तान में अबतक कोरोना वायरस के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है.

इस्लामाबाद लौटे शाह महमूद कुरैशी ने बताया है कि पाकिस्तान से निकलने से पहले उन्होंने अपनी जाँच करवाई थी, इसके बाद जब वो चीन पहुंचे तब भी उनकी जांच की गई थी. पाकिस्तानी मंत्री के अनुसार, उनका ब्लड टेस्ट भी लिया गया और तभी किसी भी मीटिंग में हिस्सा लेने दिया. पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कुरैशी ने दावा किया कि वो पांच दिनों तक अपने आवास में ही निगरानी में रहेंगे. इसके बाद वह अपनी जांच करवाएंगे, यदि रिपोर्ट नेगेटिव आई, तभी वह बाहर आएंगे. 

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी ऐसा ही करने की अपील की है. शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए चीन ने उनका साथ देने का वादा किया है. चीन की तरफ से पाकिस्तान को टेस्टिंग किट के साथ-साथ लैब बनवाने में भी सहायता मिलेगी.

7984 मौतें, 2 लाख के लगभग संक्रमित, कोरोना के कहर से काँप उठी दुनिया

कनाडा की फर्स्ट लेडी से लेकर इंग्लैंड के हेल्थ मिनिस्टर तक, ये बड़े नेता हुए 'कोरोना' के शिकार

ताबूत में पड़ी हैं लाशें, दफ़नाने के लिए नहीं है जगह, 'कोरोना' ने पैदा किए खौफनाक हालात

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -