इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत के जीत के बाद जहां पूरे हिंदुस्तान में जश्न शुरू हो गया, वहीं पाकिस्तान में सन्नाटा पसर गया। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। लेकिन हद तो तब हो गई, जब इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी और उनकी सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने भी इस हार पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी। लेकिन वे कमेंट कर खुद ही घिर गए।
ٹیم کا قصور نہیں امپورٹڈ حکومت ہی منحوس ہے #IndiaVsPakistan
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) August 28, 2022
दरअसल, जब पाकिस्तान मैच हारा, इसके कुछ ही मिनटों बाद फवाद चौधरी ने एक ट्वीट किया। लोग उनके इस ट्वीट को देखकर दंग रह गए। क्योंकि उन्होंने इस मैच में पाकिस्तान की हार के लिए देश की मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फवाद चौधरी किस हद तक सरकार को कोसने में लगे हुए। उन्होंने उर्दू भाषा में ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने लिखा कि, 'टीम का कसूर नहीं, इंपोर्टेड हुकूमत ही मनहूस है।'
फवाद चौधरी ने इतना लिखा ही था और सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें ट्रोल करने लग गए। एक यूजर ने उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'आप शायद भूल रहे हैं कि जब हम सेमीफाइनल में हारे थे तो उस समय हुकूमत में आप थे। तो क्या आप भी...??' वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'जब आपके पापा (इमरान खान) 1992 का वर्ल्डकप जीते थे, तो मुस्लिम लीग की हुकूमत थी। जब पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी जीता था तब भी। इसलिए जनाब आपको पता है कि मनहूस कौन है।'
Ind Vs Pak: जब बीच मैच में हार्दिक पंड्या ने जकड़ ली पाकिस्तानी विकेटकीपर की गर्दन...
स्विट्जरलैंड में कट से चूके भारतीय गोल्फर शुभांकर शर्मा
IND vs PAK: इंडिया की जीत के बाद जय शाह ने किया तिरंगा लेने से मना, यहाँ जानिए क्या थी वजह?