इस्लामाबाद: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने फैंस को क्रिसमस की बधाई देते हुए टीम इंडिया पर तंज कसने की कोशिश की। मलिक ने क्रिसमस की बधाई देने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच 25 दिसंबर 2012 को खेले गए टी 20 मैच की तस्वीर साझा की, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।
मलिक ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमे वह धोनी के पीछे जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मलिक ने लिखा है, मैरी 'क्रिसमस दोस्तो और एक बहुत खुशनुमा 25 दिसंबर।' बता दें कि 25 दिसंबर 2012 को खेले गए उस टी20 मुकाबले में भारत के लिए गौतम गंभीर (43) और अजिंक्य रहाणे टॉप स्कोरर रहे थे और टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 133 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए उमर गुल ने 5 विकेट झटके थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने दो गेंद बाकी रहते हुए ही 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया था।
50 गेंदों में 57 रन बनाने वाले मलिक पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। लेकिन, शोएब मलिक का ये ट्वीट भारतीय प्रशंसकों को नागवार गुजरा और उन्होंने शोएब मलिक को जमकर ट्रोल कर दिया। फैंस ने इसके लिए भारत की पाकिस्तान पर 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत से लेकर मलिक के आईसीसी विश्व कप में जीरो पर आउट होने तक की तस्वीरें साझा कर दीं।
CAA: शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, कहा- दानिश कनेरिया हिन्दू थे, इसलिए टीम में उनके साथ....
आई-लीग : चेन्नई एफसी हुई उलटफेर का शिकार, 2-1 से हराकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर लुड़की
एफसी: रोमांचक मुकाबले में एटीके FC ने बेंगुलुरू FC को 1-0 से हराया