पाकिस्तान ने किए 5 हजार सदिग्ध आतंकियों के खाते सील

पाकिस्तान ने किए 5 हजार सदिग्ध आतंकियों के खाते सील
Share:

इस्लामाबाद। जहां एक ओर पाकिस्तान विश्वस्तर पर आतंकवाद को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहा है वहीं वह आतंकवाद के विरूद्ध दिखावे भरी कार्रवाई कर रहा है। कुछ आतंकियों को जेल में रखे जाने के बाद अब यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान ने करीब 5 हजार संदिग्ध आतंकियों के खातों को सील कर दिया। ऐसे में आतंकियों के लगभग 30 लाख डाॅलर बैंक में ही सील हो गए। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन धन का प्रबंध कर रहे हैं।

इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्युट आॅफ पीस स्टडी के निदेशक मोहम्मद अमीर राणा ने जानकारी देते हुए सरकार को संगठनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने हेतु कठोर प्रयास करने को कहा। पाकिस्तान के नेशनल काउंटर टेरेरिज़्म अथाॅरिटी के निदेशक इशान गनी ने कहा कि सरकार के प्रयासों की कमी के चलते ही आतंकी संगठन अपना दम लगा रहे हैं।

वित्तीय एक्शन कार्य बल संगठन के कम्युनिकेशन विभाग की एलेक्सेंड्रा विजमेंगाकृडेनियल ने बताया कि नाक्टा के इशान गनी ने बताया कि स्पेन में अगले माह अपने उच्च जोखिम क्षेत्राधिकार के से जुड़ी जानकारी को अपडेट किया जाएगा। उनका कहना था कि हालांकि पाकिस्तान को जांच से छूट दी गई थी।

यह छूट 2015 में दी गई थी। यह तब हुआ था जब उसने मनी लाॅन्ड्रिंग और आतंकी फडिंग को लेकर एक्शन लिया था। पाकिस्तान द्वारा मनी लाॅन्ड्रिंग के मामले में कुछ कड़े कदम उठाए गए हैं। कुछ अन्य देशों में भी इस पर एक्शन लिया गया है। ऐसे देशों में अमेरिका व दुबई शामिल हैं। आतंक की फंडिंग अभी भी जारी है जिन संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है वे दूसरे नाम से चल रहे हैं। आतंकियों को कई तरह से धन दिया जा रहा है। यह जानकारी सामने आई है कि 1989 में मनी लाॅन्ड्रिंग को लेकर 35 देशों की सरकारों ने कार्य किया। इस संगठन का गठन 1989 में हुआ था।

भारत-पाक मैच से पहले हो सकता है आतंकी हमला, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर

हिंदुस्तान vs पाकिस्तान : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PAK को ध्वस्त करने उतरेगी विराट सेना

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा : पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -