इस्लामाबाद. जैसा कि देखा जा रहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद पर सख्त हो रहा है, इसी क्रम में वह आगे काम कर रहा है. बकरीद करीब है, इस मौके पर कुर्बानी के पशुओ की खाल एकत्र की जाती है, जिससे धन जुटाया जाता है. पाकिस्तान ने इस और फैसला लेते हुए लश्कर-ए-तैयबा सहित 64 प्रतिबंधित संगठन के खाल एकत्र करने पर पाबंदी लगा दी है. इस मामले में पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने कहा है कि किसी जिले में कोई संगठन खाल इकठ्ठा करने की योजना बना रहा है तो उसे संबंधित जिले के मुख्य नागरिक प्रशासक से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा.
बता दे कि इन प्रतिबंधित संगठनों में लश्कर-ए-तैयबा, लश्कर-ए-झांगवी, सिपाह-ए-सहाबा पाकिस्तान, बलूचिस्तान नेशनल लिबरेशन आर्मी सहित 64 संगठन है. कुर्बानी किये हुए पशुओ की खाल को मुफ्त में दान कर दिया जाता है, जिस का फायदा उठाते हुए कुर्बानी किये गए पशुओ की खाल अवैध रूप से इकठ्ठा की जाती है, जिससे सिर्फ और सिर्फ दुष्परिणाम ही मिलते है.
आतंकवादी संगठन धन जुटाने के लिए कुर्बानी की खाल से धन जुटाते है, ऐसी स्थिति में गृह मंत्रालय ने दोषियों पर आतंकवाद निरोधक कानून के तहत मुकदमा करने की बात कही है.
ये भी पढ़े
भारत के लिए खुशखबरी, साई प्रणीत क्वार्टर फाइनल में
सउदी अरब में नहीं जा सकेंगे भारतीय कर्मचारी
भारत की पीवी सिंधु पहुंची विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में