जेनेवा. भारत ने एक बार पाकिस्तान को आधे हाथो लिया है, यह कार्य भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ में कर दिखाया है. संयुक्त राष्ट्र संघ में स्थायी प्रतिनिधि और भारतीय राजदूत अजीत कुमार ने जमकर पाकिस्तान की पोल खोली है. वह पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहते है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का अड्डा बन गया है, वो भारत के खिलाफ आतंकी संगठन पैदा कर रहा है, जिससे की भारत की शांति भंग हो और उसका ध्यान विकास कार्यो से हट जाएगा.
बता दे कि पाकिस्तान में ये माहौल है कि वह अपने ही सृजनकर्ता का ही भक्षण कर रहा है. अजित कुमार ने साथ में ये भी बताया कि कश्मीर पर बात करने से पहले पाकिस्तान पीओके यानि पाकिस्तान ऑक्युपाईड कश्मीर खाली करे, उसके बाद इस विषय पर चर्चा होगी. पाकिस्तान पीओके में बड़े पैमाने पर मानवाधिकार का उल्लंघन कर रहा है और उसे जल्द से जल्द पीओके को खाली कर देना चाहिए.
वह यही नहीं रुके, उन्होंने कश्मीर में गड़बड़ियों का मुख्य जिम्मेदार पाकिस्तान को ठहराया. सीमापार आतंकवाद आज दुनियाभर के आतंकवाद का मुख्यकेंद्र बन गया है.
ये भी पढ़े
जम्मू कश्मीर में pellet gun के उपयोग को मंजूरी, पैरों पर चलेगी गन
भारत अपना अवैध कब्ज़ा कश्मीर से हटाए - ममनून हुसैन
LOC पर ही मार दिया जाए आतंकवादी