नई दिल्ली : पाकिस्तान लगातार नापाक हरकते कर रहा है. इसके लिए पाकिस्तान रोज नए-नए तरीके अपना रहा है. अब खबर है कि पाकिस्तान भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए नाबालिग लड़कों का सहारा ले रहा है. दरअसल हाल ही में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास एक किशोर को गिरफ्तार किया है. इस संदिग्ध घुसपैठियें की उम्र महज 12 वर्षीय है.
इस बारे में जानकारी देते हुए रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान एक 12 साल के संदिग्ध घुसपैठिये को पकड़ा. इसका नाम अशफाक अली चौहान है. सैन्य प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ के दौरान अशफाक अली चौहान ने बताया कि वह बलूच रेजिमेंट के रिटायर्ड सैनिक हुसैन मलिक का बेटा है.
वह POK में भींबर जिले के तहसील सामानी के डुंगर पेल गांव का निवासी है. इसे एलओसी के पास देखा गया और संदेह यह है कि इसे रास्ते के पड़ताल के लिए आतंकियों ने भेजा था और पैट्रोलिंग द्वारा चुनौती दिए जाने के तुरंत बाद लड़के ने सरेंडर कर दिया. बता दे कि भींबर वहीं जगह है जहाँ पिछले साल भारतीय सेना ने आतंकियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पुतले को चप्पलों से पीटा
प्रधानमंत्री मोदी ने सार्क देशो को दिया तोहफा
पाकिस्तान ने जिस जवान के शव के साथ की बर्बरता, उसी की बेटी को आईएस-आईपीएस अफसर ने लिया गोद