ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान को ही मानता था अपना दुश्मन

ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान को ही मानता था अपना दुश्मन
Share:

वॉशिंगटन : अमेरिका में स्थित पाकिस्तानी राजदूत जलील अब्बास गिलानी ने आतंकी ओसामा बिन लादेन के संबंध में एक बड़ा बयान दिया है। गिलानी के अनुसार, अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान को अपना दुश्मान मानता था। गिलानी का दावा है कि उसने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया था।

गिलानी ने अमरीकी कांग्रेस के रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य टेडपो को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश न होकर उसका शिकार देश है। कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य टेडपो अमेरिकी कांग्रेस में पाकिस्तान विरोधी सदस्य माने जाते हैं। एक बार टेडपो ने कांग्रेस की सुनवाई के बीच में ही पाकिस्तान के विरूद्ध कड़ी टिप्पणी करते हुए पूछा था कि पाकिस्तान अमेरिका का दुश्मन है या दोस्त।

रिपब्लिकन सदस्य ने पाकिस्तान को आतंकी गुटों को समर्थन देने वाला देश बताया था। गिलानी ने अमेरिकी सांसद को लिखे अपने पत्र में कहा है कि लादेन के मारे जाने के वर्षों बाद अब यह स्पष्ट हुआ है कि पाकिस्तान को उसके देश में छिपे होने की न तो जानकारी थी और न ही उसने उसकी मदद की थी।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -