नई दिल्ली : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने गुरुवार को पाकिस्तान दिवस पर एक बार फिर राग कश्मीर छेड़ दिया. जहां एक ओर उन्होंने भारत से अच्छे सम्बन्धों की चाहत दिखाई, वहीं दूसरी ओर कश्मीर की आजादी के लिए आवाज उठाने वाले पक्षों का समर्थन करते हुए कहा कि आज़ादी लीग ने कश्मीर की आजादी के लिए जो संघर्ष किया है, वह खाली नहीं जाएगा.
बता दें कि पाकिस्तान हमेशा कश्मीर को लेकर अपने बयान जारी करता रहता है. यही नहीं वैश्विक मंचों पर भी वह जब तब बिना संदर्भ के कश्मीर का मुद्दा उछालता रहता है.पाकिस्तान कश्मीरियों की इच्छा अनुसार कश्मीर का मसला हल करना चाहता है .तीन बार युद्ध में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान कश्मीर को पाने के सपने देख रहा है, जो कभी पूरा नहीं होगा. वह यह भूल जाता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा.
गौरतलब है कि 23 मार्च को पाकिस्तान में पाक दिवस मनाया जाता है.23 मार्च 1940 में लाहौर रिसोल्यूलेशन पास हुआ था.उसीकी स्मृति में प्रति वर्ष पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के दौरे पर नही जाएगा हांगकांग
पाकिस्तानी महिला पायलट की खूबसूरती ने मचा दिया पूरी दुनिया में तहलका