सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पाकिस्तानी शादी की खबर, वजह बनी 20 हजार रूपए

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पाकिस्तानी शादी की खबर, वजह बनी 20 हजार रूपए
Share:

आज तक आपने कई सारी हाई प्रोफाइल शादियां तो जरूर देखी ही होंगी लेकिन हम आपको आज जिस शादी के बारे में बता रहे हैं उसके सामने अच्छी-खासी शादियां फीकी पड़ जाएंगी. हम उस व्यक्ति की शादी की बात कर रहे हैं जिसमें महज 20 हजार रुपए खर्च कर पूरा सेलीब्रेशन कर लिया गया. जी हाँ... ये मामला पड़ोसी देश पाकिस्तान का है जहां कि एक शादी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है क्योंकि इस शादी में कुल 20 हजार रुपए खर्च किए गए हैं.

ये शादी दो दिन पहले यानी कि 23 दिसंबर को कराची में हुई है, जिसे इस साल की सबसे पॉकेट फ्रेंडली शादी माना जा रहा है. 20 हजार रूपए में हुई इस शादी के बारे में खुद दूल्हे रिजवान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.अपनी शादी को लेकर रिजवान ने ट्विटर पर लिखा है कि इस समय शादी का सीजन चल रहा है और यह मेरी शादी की कहानी है. अब अपनी मर्जी की शादी संभव है, जिसमें शादी की जगह मेरे घर की छत थी. खाने में चिकन टिक्का, सीख कबाब, पथूरे चना हलवा स्ट्राबेरी था.

इस बारे में रिजवान ने बताया कि, 'मेरे शादी का बजट 20 हजार रुपए था. एक दोस्त ने मुझे अपना रसोइया उधार दे दिया था. मैंने चिकन और मसाले खरीदे और उससे सब तैयार किया. पत्नी ने नाश्ते में खट्टे आलू बनाए थे और पापा ने छत के लिए झालरें खरीदी थीं. हमने अपने पड़ोस में स्थित इलेक्शन कमेटी से 25 कुर्सियां उधार मांगी. मैं मिठाई भूल गया था इसलिए रिजला, स्ट्राबरी आइसक्रीम लाया और खाना लगाने के लिए मेज भी लाया.'

इतना ही नहीं रिजवान ने अपनी शादी की ड्रेस के बारे में बताया कि, 'उन्होंने और उनकी पत्नी ने साधारण नीले रंग का सलवार कमीज पहना, जिसे मां और बहन ने गिफ्ट किया था. हमने आधी रात तक खाना खाया और बातें कीं. मैं यही कहना चाहता हूं कि सुकून से रहो, जो दिल से चाहते हो और जिसे करने के लिए आपकी क्षमता है बस वह करो. लेकिन खूब खुशियां मनाओ, खुश रहो। छोटी हो या बड़ी, सभी शादियों में खुशी होनी चाहिए, खुश रहो सब.'

इंसानी हड्डियों से बना है ये डरावना चर्च, देखकर ही डर जायेंगे आप

आप भी देखिये दुनिया की सबसे छोटी गाय, महज इतना है वजन

ट्रेफिक की टेंशन ख़त्म क्योंकि बहुत जल्द आने वाली है उड़ने वाली कार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -