इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सांसदों ने पीएम इमरान खान से मांग की है कि अब उन्हें भारत के खिलाफ जंग यानी जेहाद शुरू कर देना चाहिए। पाकिस्तान के एक सांसद ने इमरान खान को संसद में उस तारीख तक की हिदायत दे दी है कि कब उन्हें भारत के खिलाफ युद्ध आरंभ करना चाहिए। सोमवार को एक सांसद ने इमरान से कहा है कि वह पुलवामा हमले की बरसी से पहले यानि 10 फरवरी के बाद पड़ोसी मुल्क के खिलाफ जेहाद का ऐलान कर दें।
पाकिस्तान के अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) की ओर से पाक सरकार से आग्रह किया गया है कि अब भारत के खिलाफ जंग शुरू करनी होगी। संगठन के नेता अब्दुल अकबर चित्राली की ओर से कहा गया है कि 10 फरवरी के बाद जेहाद के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर दबाव पड़ेगा कि वह कश्मीर मुद्दे में दखल करे। उनका कहना है कि दखल के बाद ही यह मुद्दा सुलझ पाएगा। चित्राली की ओर से भारत के खिलाफ दिए गए युद्ध के सुझाव का कई नेताओं ने स्वागत भी किया है। हैरानी की बात है कि सोमवार को जब यह पूरा तमाशा पाक की संसद में हो रहा था तो इमरान वहीं उपस्थित थे।
पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में उपस्थित दूसरे नेताओं ने भी इस बात पर जोर दिया कि केवल युद्ध ही आखिरी विकल्प बचा है। उनका कहना था कि यदि कश्मीर के लोगों को आजादी दिलानी है और विभाजन के अधूरी योजना को पूरा करना है तो फिर इसकी शुरुआत करनी ही पड़ेगी। विपक्ष के नेता ख्वाजा आसिफ ने सरकार को संसद में लताड़ भी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे इस्लामिक देशों पर इल्जाम लगाया कि वो कश्मीर के लोगों को आजाद कराने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।
कैलिफोर्निया में बस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, जानिए पूरा मामला
कोरोनावायरस के चलते चीन में फंसे पाकिस्तानी छात्रों का एक वीडियो वायरल