लंदन: इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होना है।ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का भी मानना है कि विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को किसी चमत्कार की जरूरत होगी। इस तरह चमत्कार जैसे लक्ष्य को हासिल करने पाकिस्तान मैदान में उतरेगा। लेकिन उससे कप्तान सरफराज अहमद ने हार ना मानने वाला बयान दिया है। सेमीफाइलन में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ी जीत की जरूरत होगी लेकिन अगर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की तो फिर टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, 'जाहिर है हम यहां हर मैच को जीतने के लिए आए हैं। हम अंतिम लीग मुकाबले को जीत कर अपने अभियान को खत्म करना चाहेंगे।' उन्होंने कहा, 'सेमीफाइनल के लिए जो जरूरत है हम वह करने की कोशिश करेंगे लेकिन हमें वास्तविकता के साथ रहना होगा। अगर अल्लाह ने चाहा तो चमत्कार हो सकता है। यह ऐसा है कि आप 600, 500, 400 रन बनाये और फिर उसी पिच पर विरोधी टीम को 50 रन पर आउट कर दे तब आप 316 रन के जरूरी अंतर से जीत सकते है। अगर आपको लगता है कि यह संभव है तो हम कोशिश कर सकते हैं।'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरफराज ने कहा कि टॉस जीतकर हम बांग्लादेश के खिलाफ 500 का स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे। सरफराज का मानना है कि अगर उनकी टीम का दिन हुआ तो वो 500 भी बना सकते हैं। हालाँकि 500 बोलना जितना आसन है उसको हासिल करना दिन में सपने देखने के बराबर है।उन्होंने कहा 'वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में हुए नेट रन रेट की भरपाई हम नहीं कर पाए। यदि हमारी किस्मत में चमत्कार होना लिखा है तो वो कल जरूर होगा।'
WC 2019 : जीत के साथ वेस्टइंडीज की विदाई, अफगानिस्तान एक भी मैच जीते बिना लौटा घर
WC 2019 : मैदान में नग्न होकर दौड़ा शख्स, पिच पर करने लगा डांस और फिर....
इस पूर्व क्रिकेटर पर जमकर बरसे जडेजा, कहा- बहुत सुन ली बकवास...'