लाहौर: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के वित्तीय संकट का खामियाजा डाक विभाग को भी भुगतना पड़ रहा है. विभाग कर्मचारियों की भारी किल्लत से जूझ रहा है, क्योंकि नए सिरे से भर्तियां ही नहीं हो पा रही हैं. इस कारण से लोग डाक भेजने या प्राप्त करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, 'पाकिस्तान पोस्ट' में इस समय 25 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हुए हैं. विभाग के लिए कुल 31 हजार कर्मचारियों की संस्तुति प्राप्त है, किन्तु इस समय पांच हजार से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं. इससे आम लोगों को डाक भेजने या हासिल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान सरकार ने सभी सरकारी विभागों के लिए पाकिस्तान पोस्टल सर्विस के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है. इस वजह से समयसा और अधिक बढ़ गई है, क्योंकि कई विभागों की डाक वक़्त से न तो आ पा रही है और न ही जा पा रही है. इसके साथ ही डाकघरों में सभी विभागों के कर्मचारी अपनी डाक के निपटारे के लिए पहुंचते हैं. इससे डाकघरों में भीड़ भी अधिक बढ़ गई है और आम जनता का नंबर आने में काफी वक़्त लग जाता है.
Box Office: अजय देवगन की 'तन्हाजी' ने कमाई के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड, अक्षय कुमार को पछाड़ा
हवा में उड़ते होटल से कम नहीं है डोनाल्ड ट्रम्प का विमान, जानिए 'Air Force One' की खासियत