काबुल: अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद से वहाँ की जनता गंभीर मानवीय संकट का सामना कर रही है। खाद्यान्न की भारी किल्लत के कारण अफगानों को भूखमरी का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं, मानवीय आधार पर अफगानिस्तान को भारत खाद्यान्न मुहैया करा रहा है। वहीं, पाकिस्तान ने भी मदद के रूप में गेहूँ की खेप अफगानिस्तान भेजी है, जो उसकी ही किरकिरी का कारण बन गई है। दरअसल, तालिबान ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भेजा गया गेहूँ खाने योग्य नहीं है।
Taliban officials say wheat sent by Pakistan is bad quality while wheat sent by India far better. India started sending wheat to Afghan people last month as humanitarian assistance.pic.twitter.com/6ZoB1RuioC
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 4, 2022
तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा भेजी गई गेहूँ की गुणवत्ता बेहद घटिया है और यह खाने लायक नहीं है। तालिबानी अधिकारियों की शिकायत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के इस कदम से लोग उसका मजाक उड़ा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जी मीडिया के पत्रकार सिद्धांत सिब्बल ने लिखा कि, 'तालिबान अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा भेजा गया गेहूँ खराब क्वालिटी का है, जबकि भारत द्वारा भेजा गया गेहूँ बेहतर है। भारत ने मानवीय मदद के रूप में पिछले महीने अफगान लोगों को गेहूँ भेजना शुरू किया।'
इस वीडियो को अफगानिस्तान के पत्रकार अब्दुल हक ओमेरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उनके मुताबिक, इस वीडियो में तालिबान के अधिकारी कह रहा है कि, 'पाकिस्तान ने जो गेहूँ भेजा है, वो खाने लायक नहीं है।' हालाँकि, पाकिस्तानी गेहूँ को लेकर ये बातें जिस तालिबानी अधिकारी ने कही है, उसे बर्खास्त करने की खबर सामने आ रही है। वहीं, अफगानी लोग भारत को शुक्रिया कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर नजीब फरहोदिस नामक एक यूजर ने कहा है कि, 'पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को जो गेहूँ दान में दिया है वो घटिया है। इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। भारत ने हमेशा अफगानिस्तान की सहायता की है।'
दक्षिण कोरिया के जंगल में आग लगने के कारण आसपास के इलाको से 6,000 से अधिक लोगो को निकाला गया
रूस का बड़ा ऐलान, नागरिकों को बाहर निकालने के लिए रुकेगा युद्ध
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा, रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है यूक्रेन